ये पढ़ें: Reliance AGM 2022: 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं, जो आपको ज़रूर चाहिएं इस नंबर पर मैसेज करने से ये आपको JioMart के ग्रोसरी स्टोर पर ले जाते हैं और वहाँ से आपको जो भी चाहिए, आप कार्ट में जोड़ते जाइये। JioMart तेज़ी से लोगों तक पहुँच सकता है और इसका एक मात्र कारण है कि इसे WhatsApp द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और भारत में इस समय लगभग 500 मिलियन लोगों के WhatsApp अकाउंट है। ये पढ़ें: JioMart लॉन्च : अब WhatsApp द्वारा JioMart से हो सकेगी शॉपिंग JioMart आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है और यदि आप भी इसका इस्तेमाल कैसे करें, ये जानना चाहते हैं, तो हमने यहां हर एक स्टेप के साथ गाइड तैयार की है, जो आपके लिए सहायक हो सकती है। JioMart द्वारा आप कास्मेटिक, राशन, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और घर में इस्तेमाल होने वाले बाकी सभी चीज़ों को खरीद सकते हैं। ये पढ़ें: Facebook और Instagram की भाषा हिंदी में कैसे बदलें

WhatsApp द्वारा JioMart से खरीददारी कैसे करें –

सबसे पहले अपने फ़ोन में JioMart का नंबर +91 79770 79770 सेव करें। अब अपने फ़ोन में WhatsApp खोलें और इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें। अब आपको इस नंबर से मैसेज आएंगे, जिन्हें आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। इस मैसेज में JioMart पर शॉपिंग शुरू करने के लिए आपको एक बटन पर क्लिक करने को कहा जायेगा। अब ‘Get Started’ की बटन पर क्लिक करें और एक नया पेज आपका सामने आएगा। अब ‘View Catalog’ के विकल्प पर क्लिक करें।

अब आपसे आपके एरिया का पिन कोड माँगा जायेगा, उसे भरें। अब ग्रोसरी में जो भी आइटम आपको चाहिए, उसके सामने बने + साइन को टैप करके, उसे कार्ट में डालिये। अब नीचे आपको ‘View Cart’ का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें और फिर “Send to Business” बटन पर क्लिक करें।

अब आर्डर को पूरा करने के लिए ‘Provide Address’ विकल्प में घर का पूरा पता भरें और उसे कन्फर्म करें। अब आपको इन सामानों की पेमेंट करनी होगी, तो आपके सामने कई पेमेंट मेथड आएंगे, जिनमें आप कैश ऑन डिलीवरी, Pay on JioMart, और Pay on WhatsApp मिलेंगे। अब आप अपना पेमेंट का तरीका चुनकर ‘Review and pay’ के विकल्प को चुनें और कार्ट को चेक करें।

अब ‘Send payment’ का बटन दबाएं और इसके बाद अपनी UPI ID भरें और भुगतान पूरा करें। लेकिन इसके लिए आपकी UPI ID को WhatsApp से लिंक करना भी अनिवार्य है।

Δ