इसे भी देखें – Vivo X90 Pro Plus बना Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन, X90 Pro भी हुआ लॉन्च

Vivo Y02 स्पेसिफिकेशन्स

अपनी कीमत के हिसाब से फोन में काफी दमदार फीचर्स है। Vivo Y02 स्मार्टफोन 2.5 D यूनिबॉडी डिज़ाइन पर बना है। इस मोबाइल फोन में हमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 1600 × 720 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन पर उपलब्ध होगी। इसमें आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें आपको ऊपर नौच मिलता है और तीनों किनारे पर पतले बेज़ेल हैं। नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का भार 186 ग्राम है साथ ही हमें इसमें 163.99×75.63×8.49mm 163.99×75.6 डायमेंशन है। Vivo Y02 में Android 12 Go देखने को मिलेगा जो Funtouch OS 12 के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को इंस्टाल व रन किया जा सकता है, जिससे फोन का प्रोसेसर स्मूथ चलेगा, यह कम मेमोरी को घेरेगा और मोबाइल डाटा की खपत को भी कम होगी। यह फोन MediaTek चिपसेट को सपोर्ट करेगा, हालाँकि अभी तक प्रोसेसर के नाम को लेकर कोई जानकारी हमें नहीं मिली है। फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा, एलईडी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 5MP का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलेगा। फोन में 5000mAh का दमदार बैटरी बैकप 10W के चार्जर के साथ मिलेगा, जिससे आप 18 घंटो तक फोन को इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा होगी।

Vivo Y02 वेरिएंट्स

Vivo Y02 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में उतारा गया है। इस मोबाइल फोन के बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है तथा दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन Orchid Blue और Cosmic Grey दो रंगो में उपलब्ध है। उम्मीद है भारत में भी हमें फोन के यही वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। Vivo Y02 की कीमत 8,000 रुपये के करीब हो सकती है। इसे भी देखे:- IQOO Neo 7 SE : कंपनी ने लॉन्च से पहले खुद कन्फर्म किये ये दो मुख्य फीचर

Δ