ये पढ़ें: Samsung Galaxy A04 सीरीज़ भारत में लॉन्च; 10,000 से भी कम में उपलब्ध होंगे ये फ़ोन इस साल यानि 2022 में भी Samsung के Unpacked event में 9 फरवरी 2022 को Galaxy S22 सीरीज़ को पेश किया गया था। लेकिन इस बार टिपस्टर Ice Universe के अनुसार ये इवेंट 1 फरवरी को ही हो सकता है। उन्होंने यहां पहले एक ट्वीट में इस इवेंट का नाम दिया है और उसी को रिट्वीट करते हुए 1 फरवरी की डेट लिखी है। इतना ही नहीं, उनके इस ट्वीट पर कई प्रचलित टिपस्टर जैसे OnLeaks, Max Jambor इत्यादि ने भी GIF इमेज के साथ इस पर रिप्लाई करते हुए, इसे सही बताया है। आप नीचे क्लिक करके ये ट्वीट और इसके रिप्लाई देख सकते हैं।
ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Samsung Galaxy S23+ की पहली झलक है ऐसी S23 सीरीज़ के मॉडलों के डिज़ाइन तो हम आपको अपनी एक्सक्लूसिव तस्वीरों में दिखा ही चुके हैं। साथ ही ये भी लगभग कन्फर्म ही है, कि ये सीरीज़ Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगी, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.36GHz है। इसके अलावा इनमें हाई-एन्ड वैरिएंट में आपको 200MP का कैमरा भी मिल सकता है। इसके अलावा इन तीनों स्मार्टफोनों Galaxy S23 Ultra, Galaxy S23+ और Galaxy S23 में Android 13 आधारित OneUI 5.0 इंटरफ़ेस नज़र आएगा।
Δ