ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022) प्रचलित डिस्प्ले एनालिस्ट Ross Young द्वारा Galaxy Flip 5 के बारे में ये जानकारी आयी है कि इसका कवर यानि बाहरी डिस्प्ले इसके प्रेडेसर के मुकाबले लगभग 1-इंच बड़ा होगा। Galaxy Flip 4 को कंपनी ने 1.9-इंच की कवर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जबकि इस रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy Flip 5 में 3-इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है। ये पढ़ें: 10,000 रूपए से भी कम में लॉन्च होने वाला है Samsung Galaxy M04 वहीँ इस आने वाले Galaxy Flip 5 फ़ोन में Flip 4 के मुकाबले क्रीज़ भी (डिस्प्ले के मुड़ने पर पड़ने वाली लकीर) काफी कम दिखेगी। इस लीक में और कोई ख़ास स्पेसिफिकेशन तो सामने नहीं आया है, लेकिन प्रेडेसर के आधार पर हम ये मान सकते हैं कि इसकी दोनों डिस्प्ले AMOLED पैनल के साथ ही आएँगी और इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिल सकता है।

Δ