कंपनी कल Micromax In 2b के साथ दो नए वायरलेस बड्स भी लॉन्च भी करेगी। इन TWS buds को कंपनी ने Micromax Air Funk का नाम दिया है। इस टीज़र वीडियो में नीचे आप इनका डिज़ाइन और ये कितने रंग के विकल्पों में आने वाले हैं, ये भी देख सकते हैं। हालांकि फ़ीचर सम्बन्धी जानकारी के लिए हमें और आपको कल तक का इंतज़ार करना होगा। लेकिन ये नए Air Funk buds नॉइज़ कैंसलेशन फ़ीचर के साथ आ सकते हैं। ये भी पढ़ें: POCO X3 GT 67W फ़ास्ट चार्जिंग और Dimensity 1100 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ इन दोनों Air Funk Buds को कंपनी Micromax In 2b के साथ लॉन्च करने वाली है जो कि एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। Micromax In 2b के जो फ़ीचर अभी तक सामने आये हैं उनमें Mali G52 GPU, 5000mAh की बैटरी जो 50 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है, शामिल हैं। फ़ोन में वाटरड्रोप नौच है और पीछे की तरफ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही Flipkart पर मौजूद पेज के अनुसार इसमें हाई-पॉवर चिपसेट आएगा। ये भी पढ़ें: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 हो सकती है कोर्टेक्स-X2 के साथ जल्द लांच इसके प्रेडेसर Micromax In 1b की कीमत 6,999 रूपए से शुरू हुई थी, इसीलिए आसार हैं कि कंपनी इस फ़ोन को भी लगभग इसी रेंज में पेश करेगी। Micromax का ये स्मार्टफोन और TWS Buds दोनों ही Flipkart एक्सक्लूसिव हैं।

Δ