यह भी पढ़े :- Realme 10 Pro सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Instagram ने रोलआउट किया नया Account Status Update फ़ीचर

ऊपर मौजूद वीडियो में Adam Mosseri ने बताया है कि इंस्टाग्राम पर account status के विकल्प में ये नया ऑप्शन प्रोफेशन यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इसके साथ कंपनी पोस्ट किये जा रहे कंटेंट पर नज़र बनाये रखेगी, कि वो उनके नियमों की अवहेलना करते हुए तो पोस्ट नहीं किये जा रहे और क्या वो उन यूज़र्स की रिकमेन्डेशन में दिए जा सकते हैं, जो इन प्रोफेशनल को फिलहाल फॉलो नहीं कर रहे हैं। साथ ही यूज़र को भी account status update ऑप्शन में जाकर ये जानकारी मिल सकेगी कि recommendations guidelines को फॉलो न करने के कारण कहीं उनका कोई पोस्ट यूज़र्स की फीड में जाने से रोका तो नहीं गया है। इससे Users इस बात की भी जानकरी रख पाएंगे कि उनकी पोस्ट को उनके नॉन फॉलोवर्स को दिखाया जा रहा है या नहीं, जिससे उन्हें अपनी फॉलोविंग रीच का अंदाज़ा मिलता रहेगा।

कैसे चेक करे इंस्टाग्राम पर नई अपडेट को ?

यह भी पढ़े :- क्या Instagram पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो किये देख सकते हैं ? समय-समय पर इंस्टाग्राम अपनी ऑडियंस की सुविधा के लिए नए-नए अपडेट करता रहता है। हाल ही में हुए अपडेट को आप कुछ इस प्रकार से अपने अकाउंट में चेक कर सकते है। Profile ⇾ Menu ⇾ Settings ⇾ Account ⇾ Account Status प्रोफाइल पर जाये फिर मेन्यू को सेलेक्ट कर सेटिंग पर जायें, यहां Account का ऑप्शन सेलेक्ट करें जिसमें आपको कई सरे विकल्प मिलेंगे, उनमें से ‘अकाउंट स्टेटस’ को खोलें। वहाँ से आपको पता चलता रहेगा कि आपकी कौन सी पोस्ट आपके नॉन फॉलोवर्स को नहीं दिखाई जा रही और यदि आप इस बात से सम्बंधित कोई जानकरी चाहते हैं तो आप उसी पेज पर अपनी Request डाल सकते हैं।

Δ