इसी क्रम में शाओमी के सीईओ Lei Jun ने कहा था की MI 11 में आपको यह चिपसेट देखने को मिलेगी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार स्नैपड्रैगन 888 के साथ MI 11 इस महीने की 28 तारीख यानि 28 दिसम्बर को लांच किया जायेगा।

Xiaomi Mi 11 से जुडी जानकारी

उनके दावे के अनुसार Xiaomi 11, duniya में स्नैपड्रैगन 888 वाला पहला स्मार्टफोन होगा। 5nm प्रोसेस से बनी यह नयी चिपसेट आपको कोर्टेक्स A78 कोर और 4x कोर्टेक्स A55 कोर के साथ मिलता है जिसमे Adreno 660 GPu का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही में X60 मॉडेम के साथ आपको 25% बेहतर CPU और 35% बेहतर GPU परफॉरमेंस देखने को मिलती है।

गीकबेंच पर सामने आई लिस्टिंग के अनुसार फोन में आपको 12GB तक की रैम और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर दिया जायेगा। इसके अलावा MIUI 12 के कोड को थोडा बारीकी से देखने पर पता चलता है की यहाँ पर QHD+ रेज़ोलुशन डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यहाँ पर Xiaomi 11 के दो वरिएन्त XIoami 11 और Xiaomi 11 Pro पेश किये जा सकते है। चीनी सर्टिफिकेशन साईट के मुताबिक दोनों फ़ोनों में आपको 4780mAH तथा 4970mAh की बैटरी 55W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।    

Δ