— arijeet talapatra (@ArijeetT) July 12, 2021 टीज़र इमेज में हैंडसेट की एक झलक भी दिखाई गई है जिससे पुष्टि होती है कि यह वास्तव में पोवा 2 है, जो भारतीय बाजार की ओर बढ़ रहा है। Tecno Pova 2 है जो फिलीपींस में में पहले ही लॉन्च हो चुका है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Tecno Pova 2 के फीचर

Pova 2 में आपको 6.9-इंच की डॉट-नौच डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर क्वैड कोर MeditaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

सामने की तरफ आपको फोटोग्राफी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसके साथ LED फ़्लैश भी देखने को मिलती है। कीमत के हिसाब से पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के मैक्रो और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ 2MP का AI लेंस भी क्वैड LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। इसके अलावा आपको सामने की तरफ फेस अनलॉक फीचर भी दिया है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड 11 आधारित HiOS 7.6′ स्किन मिलती है। बेहतर बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है।

Tecno Pova 2 की स्पेसिफिकेशन

Δ