Oppo F19 Pro की आपेक्षित स्पेसिफिकेशन

जैसा की लीक डिटेल्स से सामने आया है, F19 Pro में आपको 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन पंच होल डिजाईन के साथ देखने को मिल सकती है। यह डिस्प्ले पैनल FHD+ रेज़ोलुशन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा यहाँ 16MP का होगा जबकि हमेशा की तरह डिजाईन यहाँ काफी स्लीक और स्टाइलिश ही रखा जायेगा। चिपसेट के तौर पर यहाँ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलेगा। रियर कैमरा सेटअप को देखे तो 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मैक्रो लेंस तथा 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा। पॉवर के लिए फोन में 4,310mAh की बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Oppo F19 Pro को 20,000 रुपए के आसपास की कीमत में 6GB+128GB रैम एंड स्टोरेज ऑप्शन में पेश करने वाला है।

Oppo F19 Pro+ 5G लीक्ड जानकारी

Oppo की यह लेटेस्ट डिवाइस इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और F19 Pro जैसे डिस्प्ले के साथ पेश की जाएगी। कैमरा के तौर पर जो बदलाव है वो 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर तथा रियर साइड 64MP प्राइमरी सेंसर होने वाला है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड, 2MP  डेप्थ सेंसर तो पहले की तरह है ही। F19 Pro+ 5G को Dimensity 800U चिपसेट के साथ 25,000 रुपए की कीमत के आसपास लांच किया जा सकता है। पॉवर के लिए यहाँ 4,500mAh की बड़ी बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस्तेमाल की जाएगी।

Δ