Motorola Moto G100 के फीचर
मोटोरोला के Moto G100 में आपको 6.7-इंच IPS LCD पैनल देखने को मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2520 पिक्सेल रेज़ोलुशन, और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। दोनों पंच होल कटआउट में आपको 16MP + 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।
पीछे की तरफ Moto G100 में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP अल्ट्रा वाइड, 2MP डेप्थ लेंस और 3D ToF सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आपको 6K@30fps का विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है। परफॉरमेंस की बात करे तो Moto G100 में 7nm स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट 5G चिपसेट के साथ अड्रेनो 650 ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के आप्शन के साथ मार्किट में उतारा है। एंड्राइड 11 सॉफ्टवेर पर डिवाइस रन करती है।
Moto G100 में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 20 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ फेस अनलॉक का भी फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी आप्शन के लिए तौर ड्यूल मोड 5G, WiFi 6 ब्लूटूथ 5.1, NFC, USB टाइप C पॉट और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलते है।
Δ