ये पढ़ें: अगर नहीं बना है वोटर कार्ड, तो इन आसान स्टेप्स के साथ ऑनलाइन करें शुरुआत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, मास्क आधार को डाउनलोड करने पर आपको अपने ई-आधार में आधार नंबर के आठ अंकों पर एक परत नज़र आएगी और आखिर के चार अंक ही साफ़ दिखेंगे। हालांकि UIDAI ने अपनी इस एडवाइजरी को अब तत्काल रूप से वापस ले लिया है, लेकिन आप अब भी मास्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मास्क आधार कार्ड में नंबर तो पूरा नहीं होता है, लेकिन इसमें मौजूद QR कोड से आप व्यक्ति की बाकी जानकारी जैसे फोटो, इत्यादि पा सकते हैं, लेकिन आधार नंबर या उससे लिंक हुई जानकारी नहीं। इसीलिए कोई कंपनी जो आपसे ये मांगती है, इसका गलत फायदा नहीं उठा सकती है। कोई भी देश का नागरिक जिसने आधार कार्ड बनवाया है, वो अपना मास्क आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट या नज़दीकी आधार सेंटर से ले सकता है। Masked आधार कार्ड टिकट वेरिफिकेशन, होटल चेकिंग, अन्य टूरिस्ट की जगहें, या कोई भी ऐसी कंपनी जो UIDAI रजिस्ट्रेशन के बिना आपसे आधार कार्ड मांग रही है, वहाँ ये Masked Adhaar Card मान्य है। ये पढ़ें: Android फ़ोन या iPhone पर कैसे रिकवर करें अपना भूला हुआ Google अकाउंट मास्क आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) को घर बैठे डाउनलोड करने के लिए बस ये कुछ सिंपल स्टेप दोहराइए –...